प्रयागराज। पहली बार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का रिजल्ट ऑनलाइन आएगा। प्रदेश में 1.33 लाख परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे 1.48 करोड़ विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 24 से 28 मार्च तक चलेंगी। 29 मार्च को प्रेरणा पोर्टल पर विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकेंगे। हालांकि, बच्चों को रिपोर्ट कार्ड की हार्डकॉपी भी दी जाएगी। शिक्षक डाटा अपलोड करेंगे।
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में परीक्षाएं दो पालियों में होंगी।
पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे व दूसरी में दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक परीक्षाएं होंगी। कक्षा एक के विद्यार्थियों की वार्षिक

परीक्षा मौखिक होगी। जबकि, दो से पांच तक के बच्चों को लिखित और मौखिक दोनों तरह से परीक्षाएं देनी होंगी। प्रयागराज के 2,832 परिषदीय स्कूलों में करीब तीन लाख 17 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। कक्षा दो
छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों की होगी लिखित परीक्षा
छह से आठवीं तक के विद्यार्थी 50 अंकों की लिखित परीक्षा देंगे। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न 10 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न 10 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न 20 अंक व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 10 अंक के होंगे। वार्षिक परीक्षा में लिखित परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। वहीं, मौखिक परीक्षा की समयावधि प्रधानाध्यापक
- India news : देश के सासंदों की बढ़ गई सैलरी और पेंशन, जानिए अब किसे कितना मिलेगा वेतन
- MDM के तहत फल वितरण के दिन फल की जगह विद्यार्थियों को बाँट दिया गाजर-मटर, वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापक निलंबित
- Primary ka master: ईद से पहले शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को करें मार्च का भुगतान
- Primary ka master: चले थे क्वालिटी सुधारने खुद फेल हो गए शिक्षक
- ARP पेपर विषय- विज्ञान
आवश्यकतानुसार निर्धारित करेंगे। कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह, सात की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के अध्यापकों की ओर से किया जाएगा। कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर कराया जाएगा।
तीन में लिखित मौखिक परीक्षा का पूर्णांक 50-50 अंकों का, चार-पांच में लिखित मौखिक परीक्षा का पूर्णांक 70 और 30 अंकों का रहेगा।
परिषदीय विद्यालयों के परिणाम पहली बार प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। बच्चों को रिपोर्ट कार्ड की हार्डकॉपी भी दी जाएगी। यदि किसी भी बच्चे का रिपोर्ट कार्ड खो जाता है तो उसे ऑनलाइन देख सकेगा। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए विद्यार्थियों के परिणाम ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
– बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रवीण कुमार तिवारी