फर्रुखाबाद, । परिषदीय विद्यालयों में 20 फरवरी से 20 मार्च के मध्य प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किए गए आनलाइन निरीक्षण में 83 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक गैरहाजिर पाये गये। बीएसए ने गैरहाजिर कर्मियों का निरीक्षण दिवस का वेतन अवरुद्ध कर दिया है।

इसके साथ ही खंड शिक्षाधिकारी को आदेशित किया गया कि आदेश का अंकन सेवा पुस्तिका में भी कराना सुनिश्चित करें। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारियों, एडीओ पंचायत, डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी आदि के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल से निरीक्षण कराया गया था।
इसमें विभिन्न ब्लाकों में 83 कार्मिक गैरहाजिर मिले। इसमें प्रमुख रूप से ज्योति गुप्ता, विद्यादेवी, सरलादेवी, आसिफ अली, नीलू वर्मा, शशि प्रभा, सुषमा राठौर, रुचि राठौर, शिखा, सुषमा देवी राठौर, विनय कुमार सिंह, सुनीता राठौर, प्रीति राठौर, नीरज यादव, मधुलता, रजनीश कुमार, राजू कनौजिया, आरती चौहान, प्रीति राठौर, प्रतिमा भदौरिया, गरिमा सिंह, ऊषा शर्मा, माधुरी पांडेय, अलका यादव, संध्या कुमारी, कंचन सिंह राठौर, नीलांचली भारती, सुनीता शाक्य, स्वाती शुक्ला गैर हाजिर पायी गयीं। इन सभी के खिलाफ निरीक्षण दिवस का वेतन अवरुद्ध करने के आदेश दिये गये।