प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बीटीसी, टीईटी और सीटीईटी पास शिक्षामित्रों ने उत्तराखंड की तरह सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग की है।

शिक्षामित्र शिक्षक पात्रता एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक हर्षवर्धन बाजपेई को शनिवार को ज्ञापन दिया और उत्तराखंड राज्य शिक्षक सेवा नियमावली वर्ष 2019 की ही तरह उत्तर प्रदेश में नियमावली बनाकर योग्य शिक्षामित्रों को समानता का अधिकार देने का अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष शिप्रा पांडेय का कहना है कि शिक्षामित्र 2001 से अब तक संतोषजनक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। हजारों शिक्षामित्रों ने एनसीटीई के अनुसार बीटीसी, प्राथमिक स्तर की टीईटी/सीटेट उत्तीर्ण कर सभी योग्यताएं पूर्ण करते हैं। यूपी व उत्तराखंड के शिक्षामित्र भी 1999 के आदेश पर चयनित हुए थे। उत्तराखंड ने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित कर दिया लेकिन यूपी के शिक्षामित्र भटक रहे हैं।