प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए 20 अप्रैल को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आरआरबी की जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती 2024 के दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 22 अप्रैल को होनी है। इस परीक्षा का केंद्र उसी जोन में होता है जहां से अभ्यर्थी ने फॉर्म भरा था।

उत्तर प्रदेश में आरआरबी जोनल सीटें सीमित होने के कारण हजारों अभ्यर्थियों ने अन्य राज्यों से आवेदन किया है। ऐसे में उन्हें सैकड़ों किलोमीटर दूर दूसरे राज्यों में परीक्षा देने जाना होगा। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए दोनों परीक्षाएं देना मुश्किल होगा। लिहाजा एई की प्रारंभिक परीक्षा तिथि कम से कम दो महीने टाल दी जाए ताकि अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकें।