लखनऊ। शासन ने सोमवार को गोरखपुर, सुल्तानपुर, देवरिया, बलिया सहित कई जिलों के सीएमओ बदल दिए। वहीं 62 साल की आयु पूरी करने वाले कई सीएमओ को भी प्रशासनिक दायित्व से मुक्त करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती दी गई है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।

- मानसून आठ दिन पहले केरल पहुंचा
- नगर पालिकाओं का अगला चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी
- सीबीएसई छात्रों को देगा चीनी से होने वाले नुकसान की जानकारी
- सहायक लेखाकार को घूस लेते विजिलेंस ने दबोचा
- संक्रमणः देश में कोरोना से दो की मौत, मामले बढ़े
देवरिया के सीएमओ डा. राजेश झा को गोरखपुर का सीएमओ, महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) डा. संजय कुमार शैवाल को अंबेडकर नगर का सीएमओ, कासगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अनुपम प्रकाश भाष्कर को कुशीनगर का सीएमओ, आगरा के एसीएमओ डा. संजीव वर्मन को बलिया का सीएमओ, मुरादाबाद के एसीएमओ डा. भारत भूषण को सीएमओ सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी के एसीएमओ डा. अनिल गुप्ता को देवरिया का नया सीएमओ बनाया है।
वहीं बलिया के सीएमओ रहे डा. विजयपति द्विवेदी को वाराणसी जिला महिला चिकित्सालय, कुशीनगर के सीएमओ रहे डा. सुरेश पटारिया को लोकबंधु चिकित्सालय लखनऊ और सुल्तानपुर के सीएमओ रहे डा. ओमप्रकाश को गोरखपुर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनाती दी गई है। यह लोग 62 साल की आयु पूरी कर चुके थे।