अमरोहा, बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों में मीना मंच के तहत होने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी कर दिया है। माह के प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग कार्यक्रम कराए जाएंगे। इनमें बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा, सेहत और अन्य जानकारियां दी जाएंगी। कैलेंडर में मीना मंच के गठन और अन्य कार्यक्रम भी साझा किए गए हैं

- Basic Shiksha: विभागीय जोड़-तोड़ से अब तक नौकरी कर रहे 08 लापता शिक्षकों में से 01 ने दिया इस्तीफा
- किसी और के रोल नंबर पर बीएड की फर्जी डिग्री से सरकारी शिक्षिका बन गई, अब गई पकड़ी, 20 साल बाद खुली पोल
- भारत की 11 सबसे मजबूत कारें: Bharat NCAP की 5-स्टार रेटिंग वाली गाड़ियां,
- कक्षा-5 के बच्चे नहीं हल कर पाए गुणा का सवाल, शैक्षिक गुणवत्ता ठीक न देख डीएम ने नाराजगी जताई
- उच्च प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कार्य को मिलेगा बढ़ावा…1484 नए टैबलेट मिले
विद्यार्थियों में जीवन कौशल को विकसित करने के लिए शासन की ओर से कवायद की जा रही है। इसके तहत उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया जाएगा। स्कूल महानिदेशक की ओर से जारी हुए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार हर शनिवार को भोजनावकाश के बाद तीन घंटे मीना सभा का आयोजन कर अलग-अलग कार्यक्रमों भी आयोजित कराए जाएंगे। जिसमें मीना की फिल्म दिखाकर चर्चा कराई जाएगी।
इसके अलावा 24 सितंबर को मीना दिवस के मौके पर बालिका सशक्तीकरण विषय पर आधारित अलग-अलग गतिविधियों का संचालन, चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।