👉आप अवगत हैं कि शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा *”Eco Clubs for Mission LiFE”* की गतिविधियों को नियोजित किए जाने हेतु *इको क्लब पोर्टल* विकसित किया गया हैl
👉उक्त के संबंध में *इको क्लब पोर्टल* पर login संबंधी समस्याओं का समाधान किए जाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य हेतु अभिमुखीकरण दिनांक *19/04/2025* को पूर्वाह्न *9:00 से 11:00* बजे तक किया जाना है l

👉उक्त पोर्टल का लिंक निम्नवत है –
*Portal Link* https://www.ecoclubs.education.gov.in
*Meeting Link:* Meeting का लिंक पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा l
*Timing:* 9 am to 11 am
अतः उक्त संबंध में अपने जनपद के समस्त परिषदीय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के *प्रधानाध्यापकों /Eco Clubs for Mission LiFE के प्रभारी शिक्षकों* को निर्धारित समयावधि में प्रतिभागिता हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें l
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*