नई दिल्ली, । हाल ही में चयनित सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट से सावधान रहने के साथ ही उपहार, आतिथ्य और मुफ्त प्रचार से दूर रहना होगा।

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी द्वारा जारी दिशानिर्देशों में कहा गया कि आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका व्यक्तिगत आचरण आम जनता, जनप्रतिनिधियों, कॉर्पोरेट संस्थाओं के प्रति उचित हो। इसके साथ ही नागरिक समाज संगठनों, सरकारी कर्मियों, अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों और समाज के कमजोर वर्गों के साथ आधिकारिक और सामाजिक संपर्क विनम्र, सम्मानजनक और गरिमापूर्ण हो।
उपहार या कोई अनुचित लाभ नहीं उठाएं
- प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों / परिसरों के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन विद्युत लाइन के हटाये जाने के सम्बन्ध में।
- कार्यालय आदेश: कक्षा 1 से 8 तक में दिनांक-20 मई 2025 से दिनांक 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन रहेगा अवकाश
- उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के उत्तरकुंजी के आपत्ति के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी
- समर कैम्प संचालन को परिषदीय विद्यालयों को मिलेगा इतना रुपया, जानिए कौन करेगा संचालन
- ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूल बंद करते समय इन बातों का रखें ध्यान 🙏 एक विनम्र अपील
● वित्तीय मुद्दों का सावधानीपूर्वक हिसाब रखना और उपहार, आतिथ्य एवं मुफ्त प्रचार जैसे सभी प्रकार के प्रलोभनों को अस्वीकार करना।
● आपकी सफलता का किसी भी स्तर पर अनुचित तरीके से लाभ न उठाया जाए।
● सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट से बचें जो सेवा को बदनाम कर सकते हैं।
● ऐसी सामग्री पोस्ट करने के बारे में सतर्क और विवेकपूर्ण रहें, जिसे किसी अधिकारी/सेवा के सदस्य के लिए अव्यवसायिक या अनुचित माना जा सकता है।