नई दिल्ली, । मारुति सुजुकी इंडिया आठ अप्रैल से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 2,500-62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स की कीमत 2,500 रुपये, डिजायर टूर एस की कीमत 3,000 रुपये और बहु-उद्देश्यीय वाहन एक्सएल6 और अर्टिगा की कीमत 12,500 रुपये बढ़ाएगी। वैगन आर की कीमत 14,000 और ईको वैन की कीमत 22,500 रुपये बढ़ाने की योजना है।
