प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात की।

एक अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्वीकृत करने संबंधी आदेश निर्गत नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि शासनादेश के अनुसार, अप्रैल माह के वेतन से जीपीएफ कटौती होनी है। लेकिन, अभी तक पेंशन आदेश ही जारी नहीं हुए तो जीपीएफ नंबर कब आवंटित होंगे और कब कटौती होगी। क्योंकि एनपीएस की कटौती 31 मार्च से बंद हो जाएगी। एडी माध्यमिक ने बताया कि लगभग पेंशन प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है और जल्द आदेश निर्गत कर दिए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल, संदीप शुक्ला, सुरेश पासी, सुधाकर ज्ञानार्थी, मोहम्मद जावेद, मिथलेश मौर्य, लक्ष्मी नारायण सिंह, देवराज सिंह आदि शामिल रहे।