यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को 12:30 बजे घोषित होगा। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव भगवती सिंह बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 12:30 बजे परिणाम जारी करेंगे।
परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

फिर परिणाम देने में यूपी बोर्ड आगे
प्रयागराज। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम देने में यूपी बोर्ड एक बार फिर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से आगे निकल गया। सीआईएससीई की 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थी जबकि सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सबसे अंत में 24 फरवरी से 12 मार्च तक 13 कार्यदिवसों में कराई गई थी।
बच्चों को डांटें न जज करें, सभी करें हौसलाफजाई
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने पर कई छात्र मानसिक रूप से दबाव में आ सकते हैं, खासकर अगर परिणाम अपेक्षा के अनुसार न हो। मनोविज्ञानशाला की निदेशक उषा चन्द्रा के अनुसार इस समय उन्हें सही मानसिक और भावनात्मक समर्थन देना बहुत ज़रूरी है।
● बच्चों को खुलकर बोलने दें जिससे उनको अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अवसर मिल सके।
● उन्हें न डांटे, न जज करें। बस सुनें और उनकी मनोदशा को समझने का प्रयास करें
● किसी और छात्र से उनकी तुलना न करें। यह आत्म-सम्मान को नुकसान पहुंचा सकता है।
● सकारात्मकता पर ज़ोर दें, अच्छे अंकों के बजाय प्रयास की सराहना करें। बताएं कि यह जीवन का अंत नहीं, एक पड़ाव भर है।
● भविष्य की योजना पर फोकस करें यदि परिणाम अच्छे नहीं हैं, तो परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर बच्चे की हौसलाफजाई करें एवं अगले विकल्पों पर विचार करें।
● यदि बच्चा बहुत उदास या निराश दिख रहा है, उससे बात करें और उसे सकारात्मक मार्गदर्शन दें।
● एक साथ समय बिताएं, उनका मन हल्का करने की कोशिश करें।
● उन्हें यह महसूस कराएं कि वे किसी भी स्थिति में आपके लिए खास हैं।
● अगर रिज़ल्ट के बाद सोशल मीडिया से उन्हें और तनाव हो रहा है, तो थोड़े समय के लिए उससे दूरी बनाए रखना अच्छा है।
● अंक सिर्फ कागज़ पर होते हैं, असली सफलता जीवन में कैसे जीते हैं, उससे तय होती है।