बरेली प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आउटसोर्सिंग पर्सन रखे जाएंगे। इसके लिए जेम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन किया जाएगा। हाईस्कूलों के लिए एक चौकीदार और एक सफाई कर्मी सहित अधिकतम दो आउटसोर्स पर्सन अनुमन्य होंगे। इंटर कॉलेजों में एक चौकीदार/सफाई कर्मी सहित अधिकतम पांच आउटसोर्स पर्सन मान्य होंगे।
आउटसोर्स पर्सन रखे जाने के विषय में शासन ने आदेश जारी कर दिया है। कक्षा दस पास 18 से 40 वर्ष तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। सेवा प्रदाता फर्म के माध्यम से आउटसोर्स पर्सन को अधिकतम 11 महीने के लिए रखा जाएगा।
इन लोगों को चौकीदार, स्कूल की साज-सज्जा, सुरक्षा और अन्य स्कूली गतिविधियों से संबंधित सभी काम सौंपे जाएंगे। आवश्यकता और संतोषजनक काम होने पर उन्हें दुबारा अगले सत्र में भी रखा जा सकता है। आउटसोर्स पर्सन को प्रति माह 10275 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही 1335 रुपये ईपीएफ में, 333 रुपये ईएसआईसी में खर्च होंगे।
18 फीसदी जीएसटी के हिसाब से 2246 रुपये और सेवा शुल्क के रूप में 459 रुपये खर्च होंगे। इस तरह से एक आउटसोर्स पर्सन पर प्रतिमाह लगभग 14651.34 रुपये का व्यय होगा। जिन राजकीय स्कूलों में आउटसोर्स पर्सन उपलब्ध न हो या आवश्यकता से कम हो, उन्हीं स्कूलों में ही इनकी तैनाती की जाएगी। जेम पोर्टल से चयन किया जाएगा।
