भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में इस साल दूसरी बार कटौती करने का ऐलान किया। इस निर्णय के बाद आवास और कार ऋण समेत अन्य तरह के कर्ज लेने वालों की मासिक किस्त में कमी आने की उम्मीद है।

आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा XXने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक के फैसलों का ऐलान किया। इसके तहत रेपो दर को 0.25 फीसदी घटा दिया गया है। अब यह दर छह फीसदी पर आ गई है। इससे पहले फरवरी में रेपो दर को घटाकर 6.5% से 6.25% किया गया था। आरबीआई गवर्नर ने आगे भी रेपो दर में कटौती का संकेत दिया।
सरकार जल्द निर्देश देगी आरबीआई की राहत का लाभ आम लोगों को मिले, इसे लेकर सरकार बैंकों से ब्याज दरों में कटौती करने को कहेगी। वित्त मंत्रालय बैंकों को निर्देश जारी करने की तैयारी में है।
चार बैंकों ने दरें घटाईं
चार बैंकों ने उधारी दरों में कटौती की घोषणा कर दी। इसमें पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूको बैंक हैं। अब इनकी मानक उधार दर 8.70 से 8.85 फीसदी के बीच होगी।