यूपीआई भुगतान की पहुंच बढ़ाने के मकसद से नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत अब एक यूपीआई खाते से पांच लोग भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए मूल उपयोगकर्ता को पांच भरोसेमंद लोगों को अपने यूपीआई खाते से जोड़ना होगा। ये लोग इस खाते से किसी को भी रकम भेज सकेंगे।

- अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल
- UP Weather Update: यूपी में अब गर्म हवाएं मचाएंगी तांडव ! मौसम विभाग का इन जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी
- सोशल मीडिया स्टेटस से फंसा सरकारी शिक्षक, पहलगाम हमले को बताया प्रोपेगेंडा, पुलिस ने किया गिरफ्तार.
- किसी भी शादी विवाह एवं निजी समारोह कार्यक्रम हेतु परिषदीय विद्यालय भवन किसी को भी उपलब्ध न करायें, BSA का आदेश जारी
- व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य करने की तैयारी
राष्ट्रीय भुगतान निगम की सहायक कंपनी भीम सर्विसेज लिमिटेड (एनबीएसएल) ने भीम ऐप में ‘यूपीआई सर्कल’ नाम का नया विकल्प जोड़ा है। इस सुविधा से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनका अपना कोई बैंक खाता नहीं है। खासकर परिवार के बुजुर्ग लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके जरिए एक दिन में 5,000 रुपये और एक महीने में अधिकतम 15,000 रुपये का लेनदेन किया जा सकता है।
दो तरह के उपयोगकर्ता होंगे : यूपीआई सर्किल में दो तरह के उपयोगकर्ता होंगे। पहला मूल और दूसरा उपयोगकर्ता के तौर पर अन्य लोग शामिल होंगे। अन्य लोगों को पूर्ण अथवा आंशिक भुगतान की सुविधा होगी। पूर्ण भुगतान में अन्य उपयोगकर्ता को एक सीमा तक भुगतान करने के लिए मूल उपयोगकर्ता से मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
वहीं, आंशिक भुगतान तभी पूरा होगा, जब मूल उपयोगकर्ता उसे स्वीकृति देगा।