यूपीआई भुगतान की पहुंच बढ़ाने के मकसद से नई सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत अब एक यूपीआई खाते से पांच लोग भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए मूल उपयोगकर्ता को पांच भरोसेमंद लोगों को अपने यूपीआई खाते से जोड़ना होगा। ये लोग इस खाते से किसी को भी रकम भेज सकेंगे।

- प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों / परिसरों के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन विद्युत लाइन के हटाये जाने के सम्बन्ध में।
- कार्यालय आदेश: कक्षा 1 से 8 तक में दिनांक-20 मई 2025 से दिनांक 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन रहेगा अवकाश
- उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के उत्तरकुंजी के आपत्ति के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी
- समर कैम्प संचालन को परिषदीय विद्यालयों को मिलेगा इतना रुपया, जानिए कौन करेगा संचालन
- ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूल बंद करते समय इन बातों का रखें ध्यान 🙏 एक विनम्र अपील
राष्ट्रीय भुगतान निगम की सहायक कंपनी भीम सर्विसेज लिमिटेड (एनबीएसएल) ने भीम ऐप में ‘यूपीआई सर्कल’ नाम का नया विकल्प जोड़ा है। इस सुविधा से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनका अपना कोई बैंक खाता नहीं है। खासकर परिवार के बुजुर्ग लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके जरिए एक दिन में 5,000 रुपये और एक महीने में अधिकतम 15,000 रुपये का लेनदेन किया जा सकता है।
दो तरह के उपयोगकर्ता होंगे : यूपीआई सर्किल में दो तरह के उपयोगकर्ता होंगे। पहला मूल और दूसरा उपयोगकर्ता के तौर पर अन्य लोग शामिल होंगे। अन्य लोगों को पूर्ण अथवा आंशिक भुगतान की सुविधा होगी। पूर्ण भुगतान में अन्य उपयोगकर्ता को एक सीमा तक भुगतान करने के लिए मूल उपयोगकर्ता से मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
वहीं, आंशिक भुगतान तभी पूरा होगा, जब मूल उपयोगकर्ता उसे स्वीकृति देगा।