पीलीभीत/बीसलपुर। फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी कर रहे बिलसंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पसगवां के प्रभारी प्रधानाध्यापक की सेवा समाप्त कर दी गईं। अब शिक्षक से रिकवरी की जाएगी। हालांकि, विभाग ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। मगर गिरफ्तारी के डर से प्रभारी प्रधानाध्यापक फरार हो गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी बिलसंडा शिव शंकर मौर्य ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पसगवां के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने अपने शैक्षिक अभिलेख जमा किए थे। शिकायत मिलने पर उनके शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराई गई। सत्यापन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। जांच रिपोर्ट मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
- अंत:जनपदीय/अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण
- Gold Price: तो क्या 1.30 लाख रुपये हो जाएगा सोना? ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका से बढ़ेगी कीमत
- परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत आदेश जारी
- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आगामी 3 दिनों तक इन जिलों में आंधी व बारिश का अलर्ट
- आज पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले पर राहुल पाण्डेय की SPLAD 371/2024 की सुनवाई हुई, पढ़ें आज का सार
शिक्षक पंकज कुमार करीब पांच वर्षों से नौकरी कर रहा था। सेवा समाप्त होने के बाद से नदारद है। उसने अपना मोबाइल फोन नंबर भी बंद कर रखा है। विभाग ने शिक्षक की सेवाएं तो समाप्त कर दीं, लेकिन फर्जीवाड़े के मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी उच्च अधिकारियों के स्तर से आरोपी शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश नहीं मिले हैं। आदेश मिलते ही उसके रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी।
जांच में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र मिलने पर शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। शिक्षक से रिकवरी की जाएगी। प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक करीब पांच वर्षों से सेवा में था।
– अमित कुमार सिंह, बीएसए