प्रतापगढ़। जिला आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर ने बताया कि मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को जनपद को ऑरेंज अलर्ट जोन में घोषित किया है। इन दिनों लू से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि लू से बचाव के लिए जितनी बार हो सके पानी पीकर शरीर को हाईड्रेट रखें। हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहने। धूप से बचाव के लिए चश्मा, गमछा, जूता और चप्पल का प्रयोग करें। नंगे पांव धूप में न टहलें। सिर दर्द, चक्कर, तेज बुखार और कमजोरी महसूस होने पर चिकित्सक से सलाह लें। संभव हो तो दिन में आठ से दस गिलास पानी के साथ, नींबू, छाछ और नारियल पानी का भी प्रयोग करें
