। मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली के करीब 500 लोगों को विदेशी कंपनी में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इनको बताया गया 10 माह में रकम दोगुनी हो जाएगी। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर कंपनी मालिकों और प्रमोटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मेरठ के दौराला स्थित मटौर गांव निवासी विजय कुमार ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं। कुछ माह पहले उनके संपर्क में अजमेर जयंत निवासी करोड़ी शामली आया था। जयंत ने उन्हें बताया कि वह जीएफएक्स प्रालि. कंपनी के लिए काम करता है। कंपनी विदेशी कंपनियों में निवेश करती है और रकम करीब 9 से 10 माह में दोगुनी हो जाती है। उसने बताया कि इसमें निवेश के लिए 400 से 500 लोगों की टीम होनी चाहिए। इस तरह सभी की रकम को एक साथ जमा करने पर ही कंपनी के प्लान में एंट्री मिलती है। इसके बाद कंपनी के नाम से वेबसाइट और दस्तावेज भी दिखाए।
विजय ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 500 लोगों से दो करोड़ की रकम एक जनवरी 2024 में जमा कराई थी।