सहारनपुर परिषदीय स्कूलों का नया सत्र मंगलवार से आरंभ हो रहा है। पहले चरण में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर 15 अप्रैल तक चलाया जाएगा। स्कूलों में बच्चों को निशुल्लक किताबों का वितरण कराया जाएगा। रोली-चंदन का टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत होगा। मबच्चों को हलवा-खीर दी जाएगी। माध्यमिक स्कूलों का नया सत्र भी मंगलवार से शुरू हो रहा है।

शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्कूल चलो अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा। पहले चरण में 1 से 15 अप्रैल तक के अभियान की शुरुआत होगी, जबकि दूसरा चरण
ग्रीष्मावकाश के बाद एक से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। पहले दिन स्कूलों को फूल-पत्तियों, रंगोली, झंडियों, गुब्बारों से सजाया जाएगा।
बीएसए कोमल ने बताया कि विकास भवन सभागार में लखनऊ से होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शिक्षकों-बच्चों को दिखाया जाएगा। विभागीय निर्देशों के बारे में शिक्षकों को अवगत कराने के साथ ही नामांकन बढ़ाने पर विशेष जोर रहेगा। दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय हर्षदेव स्वामी ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों का नया सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। नामांकन बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।