लखनऊ। सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक होगा। परीक्षा व रैली के आयोजन में किए गए बदलावों को सेना की ओर से जारी किया गया है। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर आदि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण गत माह से शुरू हुआ था, जो 10 अप्रैल तक चलेगा।
