लखनऊ, आरटीई के तहत बच्चों का दाखिला न देने वाले स्कूलों पर जिलाधिकारी सख्त हुए हैं। उन्होंने ऐसे स्कूलों में बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट की टीम बना दी है। जो बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूलों में जाकर बच्चों को दाखिला दिलाएंगे।
लखनऊ के 75 स्कूल बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे हैं। करीब 10 हजार बच्चों को इसकी वजह से दाखिला नहीं मिल पा रहा है। डीएम विशाख जी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में इसके सम्बंध में निर्देश दिए।

टीमें बनाकर प्रवेश कराने के निर्देश
डीएम विशाख जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नगर मजिस्ट्रेटों और खंड शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीमों को बच्चों के शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी जाए। ये टीमें स्कूलों से समन्वय स्थापित कर बच्चों के प्रवेश को पूर्ण कराएंगी।