मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कार्यरत आउटसोर्सिंग कार्मिकों की सेवा, श्रम अधिकारों एवं पारिश्रमिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए ‘उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम’ यानी यूपीसीओएस के गठन के निर्देश दिए हैं।

- पदोन्नत्ति कब होगी ? बहुत से शिक्षक रोज़ पूछते हैं कि पदोन्नत्ति कब होगी और कोर्ट का निर्णय आने के बाद सरकार कितना समय लेगी ? पढ़ो विस्तृत
- समस्त SMC बैठक जनवरी से मई माह तक 2025
- 69000 शिक्षक भर्ती में जो चयनित हुए थे लेकिन अंतिम तिथि 22.12.2018 के पश्चात् के दस्तावेज़ थे उन्हें चिन्हित करके स्पष्टीकरण के साथ सेवा समाप्ति के लिए अब जाकर आदेशित किया गया है | by राणा
- समर कैंप में जबरन नहीं शामिल किए जाएंगे विद्यार्थी, अभिभावक की अनुमति जरूरी
- उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित वालेण्टियरों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए असाक्षरों की कक्षाओं के संचालन के संबंध में
साथ ही निर्देश दिए हैं कि आउटसोर्सिंग नियुक्तियों में आरक्षण का पूरी तरह पालन किया जाए। वहीं कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा, मातृत्व अवकाश, दुर्घटना बीमा, पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन सहित सभी लाभ दिए जाएं। हर माह की पांच तारीख को उनका पारिश्रमिक उनके खाते में भेज दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आउटसोर्सिंग कार्मिकों के कार्यों की सराहना करती है ।
और उनकी सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों को वेतन में कटौती, समय से भुगतान न होना, ईपीएफ-ईएसआई जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ न मिल पाना, पारदर्शी चयन प्रक्रिया का अभाव, उत्पीड़न आदि शिकायतें प्राप्त होती हैं।
ऐसे में व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन किया जाना आवश्यक है।