लखनऊ। प्रदेश में तापमान का बढ़ना लगातार जारी है। भीषण तपिश से लोग बेहाल हैं। बलिया में शुक्रवार को लू जैसे हालात रहे। मौसम विभाग ने शनिवार को 20 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। कानपुर में सबसे ज्यादा 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ऐसे ही प्रयागराज में पारा 44.6 और सुल्तानपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
भीषण गर्मी से प्रदेश के 30 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। हालांकि, 26 अप्रैल के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदल सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल से सक्रिय
हो रहे पश्चिमी विक्षोभ से 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं संग बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे तात्कालिक तौर पर तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को तपिश और लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी.

इन जिलों में लू चलने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।