लखनऊ। प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को प्रदेश की ज्यादातर इलाकों में दिन चढ़ने के साथ ही तपिश भरी धूप ने लोगों को परेशान किया। दोपहर तक 25 से ज्यादा जिलों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

- दूध में मिलावट पर तीन साल की सजा
- सरकार से छिपाई थी जानकारी, जांच में मिले शिक्षिका के तीन बच्चे, नौकरी से हुईं बर्खास्त
- फर्जी आधार और पैन कार्ड बना रहा चैटजीपीटी
- अन्तः जनपदीय म्यूच्यूअल स्थानांतरण अपडेट
- टीजीटी 2013 के चयनित अभ्यर्थियों ने एकल पीठ के आदेश को दी चुनौती
शनिवार के लिए मौसम विभाग ने गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ और बुलंदशहर के लिए लू की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला जाएगा।
वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार से शनिवार सुबह के बीच यूपी के
आठ अप्रैल से चलेगी पुरवाई तराई में बूंदाबांदी के आसार
गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा व अलीगढ़ में लू की चेतावनी
दक्षिणी जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर में गरज-चमक संग वज्रपात की आशंका जताई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त देखने को मिलेगी। वहीं रात के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। आठ अप्रैल से प्रदेश के पूर्वी और तराई वाले हिस्सों में पुरवाई चलेगी और तराई में फिर से बूंदाबांदी के संकेत हैं।