सीतापुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। करीब 200 शिक्षाकर्मी गैरहाजिर मिले। इनमें शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक शामिल हैं। बीएसए ने दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुदेशक, शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक बिना सूचना के गैरहाजिर मिले। इनकी गैरहाजिरी का विद्यालय में कोई प्रमाण भी नहीं मिला।

- यूपी में कॉर्पोरेट लुक में नजर आएंगे नवनियुक्त सिपाही
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका , देखें विज्ञप्ति
- बीईओ का कोटा बढ़ाने के विरोध में सीएम से मिले
- उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में फर्जी मार्कशीट बनाने का खुलासा
- छात्र से जनेऊ उतरवाने के मामले में प्रिंसिपल और स्टाफ निलंबित
विद्यालय के जिम्मेदार प्रधानाध्यापक भी स्पष्ट कारण नहीं बता सकें। ये शिक्षक एलिया, कसमंडा, मिश्रिख, नगर क्षेत्र, पिसावां, सिधौली, रामपुर मथुरा, सिधौली, बिसवां, लहरपुर आदि विकासखंड के हैं। इस पर समिति ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को दी थी।
बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इन सभी को नोटिस दिया गया है। दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है। अगर जवाब सही नहीं मिलता है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।