लखनऊ। उत्तर प्रदेश भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने 19220 आरक्षी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। इस परीक्षा का विज्ञापन जल्दी ही निकाला जाएगा। भर्ती बोर्ड ने कुछ समय पहले ही 60244 पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई है।

भर्ती बोर्ड के मुताबिक पुलिस मुख्यालय की ओर से 19220 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा कराने का पत्र दिया था। भर्ती बोर्ड पहले इसका विज्ञापन अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में निकलवाने की बात कह रहा था। पर, अब माना जा रहा है कि यह विज्ञापन मई के पहले सप्ताह में निकाला जा सकता है। इस परीक्षा के लिए अन्य तैयारियां अंतिम चरण में है।