प्रयागराज, । प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के पदों पर भर्ती अब राजकीय विद्यालयों की चयन नियमावली पर करने की तैयारी है।

एक ही बोर्ड के स्कूलों में दो अलग-अलग संस्थाओं में भिन्न शैक्षिक योग्यता के आधार पर भर्ती के कारण विवाद की स्थिति बनी रहती है। यूपी बोर्ड ने शासन को प्रस्ताव भेजा है कि 100 साल से अधिक पुराने इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 पर टीजीटी
■ एक ही तरह के पद को दो शैक्षिक योग्यता से विवाद यूपी बोर्ड ने शैक्षिक योग्यता में संशोधन का भेजा प्रस्ताव
- Primary ka master: वर्षों से बिना सूचना विद्यालय से लापता पांच शिक्षकों को बीएसए का अंतिम नोटिस, होगी कार्रवाई
- सोमवार सुबह से बदलेगा मौसम, अब तेज गर्मी करेगी परेशान, इसके पहले 27 जिलों के लिए ये है भविष्यवाणी
- Primary ka master: जिले में 179 शिक्षकों और कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति, जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- यूपी में ट्यूशन टीचर का टॉर्चर, होमवर्क न करने पर हैवान शिक्षक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा
- सड़क हादसे में शिक्षक की मौत:23 दिन पहले बेटी के पिता बने थे, अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी
पीजीटी की बजाय राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता नियमावली पर चयन करें।
9043 पदों पर भर्तीः 2460 राजकीय हाईस्कूल, इंटर कॉलेजों में एलटी, प्रवक्ता के 9043 पदों पर भर्ती होगी। इनमें सहायक अध्यापक के 7385 (2525 महिला, 4860 पुरुष) प्रवक्ता के 1658 पद हैं। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी के 3539, पीजीटी के 624 कुल 4163 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोग कराएगा।
,