छतरपुर
जिले के समीप स्थित ग्राम धमौरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ माध्यमिक शिक्षिका रंजीता साहू को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। यह कार्रवाई उनके तीन बच्चे होने के कारण की गई है। उनकी बर्खास्तगी
के आदेश सागर संभाग के लोक
शिक्षण संयुक्त संचालक ने जारी
किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी
कार्यालय ने 22 दिसंबर 2022 को
शिक्षिका रंजीता साहू के खिलाफ
अनुशासनात्मक कार्रवाई का
प्रतिवेदन संयुक्त संचालक लोक
शिक्षण, सागर को भेजा था। 25
जुलाई 2023 को रंजीता साहू को
कारण बताओ नोटिस जारी कर
स्पष्टीकरण मांगा गया। 14 अगस्त
2023 को
