प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रतिनिधिमंडल ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरि को विभिन्न समस्यायों को लेकर मंगलवार को 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। शासन के आदेश के बावजूद जनपदीय कार्यालय में सिटीजन चार्टर का फ्लैक्स न लगने पर नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ. हरिप्रकाश यादव, उपेंद्र वर्मा, सुरेश पासी, लक्ष्मीनारायण सिंह, देवराज सिंह, डीपी यादव, अरुण सिंह, विजय विद्रोही, सुरेंद्र सिंह, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।

- राज्यकर्मियों के तबादले 15 मई से एक महीने तक होंगे
- आईटीआर-2 फॉर्म में बड़े बदलाव
- आरक्षण ट्रेन की तरह, जो अंदर हैं वे नहीं चाहते कि कोई दूसरा चढ़े : कोर्ट
- शिक्षक का मनमाना तबादला निरस्त
- मूल्यांकन नहीं करने वाले शिक्षकों को तलाश रहा बोर्ड