लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार से तपिश भरी धूप और गर्म हवा अपना रंग दिखाना शुरू करेगी। शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में उमस भरी गर्मी महसूस की गई। प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर आदि जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार से पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं। वहीं 13 मई से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से समेत कुछ जिलों में गर्म हवा और लू चलने का पूर्वानुमान है।
शुक्रवार को बरेली, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, सोनभद्र, कानपुर, अयोध्या आदि में तेज हवा और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली। आगरा और इटावा में तो हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा रिकॉर्ड की गई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार के बीच कई
प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर में पारा 40 डिग्री के पार
आगरा, इटावा में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवा
यहां बिजली गिरने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।
जिलों में तेज हवा संग बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने की संभावना है