बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट 4: पड़ोसी राज्य बिहार में 90000 से अधिक शिक्षकों की भर्तियां होंगी. इसके बाद भी वहां पर 60000 शिक्षकों के पद खाली रहेंगे आगे आने वाले समय में इन पदों पर भी भर्तियां की जाएगी वर्तमान में बिहार के सरकारी स्कूलों में 5.65 लाख शिक्षक कार्यरत है. बिहार राज्य में तकरीबन 7 लाख शिक्षकों की आवश्यकता है शिक्षा विभाग इस लक्ष्य को 2026 तक हासिल कर लेगा ऐसा सरकार का प्लान में है.

विगत में हुई भर्ती में लगभग 22000 पद खाली रह गए थे जिसे इस भर्ती में शामिल किया जाएगा. बिहार के शिक्षा मंत्री से सुनील कुमार ने जानकारी दी है कि टीचर रिक्रूटमेंट-4 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रिक्त सीटें बीपीएससी को भेजी जा चुकी है और अगस्त तक परीक्षाएं भी हो जाएगी.
इस बार पेपर कठिन होने की संभावना
👍इस बार बीपीएससी की तर्ज पर होगी भाषा की परीक्षा, क्योंकि अधिकांश शिक्षक भाषा में करते हैं गलतियां.
👍 बिहार शिक्षक भर्ती में परीक्षा का पाठ्यक्रम दो भागों में विभाजित किया गया है पहला भाग हिंदी और अंग्रेजी की भाषा समझ और लेखन का तथा दूसरा भाग विषय आधारित परीक्षाओं का होगा जैसे विज्ञान गणित सामाजिक अध्ययन और बाल विकास के प्रश्न
🚨 BPSC TRE-4 Updates 🔥
✅ जून के अंतिम सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ किया जा सकता है।
✅ अगस्त में परीक्षा लेकर सितंबर तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
✅ TRE-4 का पेपर पहले के मुकाबले कठिन आने की संभावना खासकर भाषा वाला पेपर।
✅ कंप्यूटर शिक्षकों की भी नियुक्ति किया जाएगा।
✅ TRE-4 बहाली के बाद भी 60,000 पद खाली रह जाएंगे जिसे संभवतः TRE-5 के तहत भरा जाएगा।