मेरठ। गुरुग्राम में तैनात हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल मुजफ्फरनगर निवासी राहुल पर धोखा देकर पांचवीं शादी करने व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा है। बरेली स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षिका पांचवीं पत्नी रश्मि तोमर ने कंकरखेड़ा थाने पर आरोपी पुलिस ने आरोपी समेत हेड कांस्टेबल समेत तीन ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है। रश्मि तोमर तौन आरोपियों पर केस दर्ज कर शुरू की जांच का आरोप है कि हेड कांस्टेबल छठी शादी की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी रश्मि तोमर ने एसएसपी से शिकायत की कि वह बरेली के मीरगंज के गुगई गांव के स्कूल में सहायक शिक्षिका है। पिता वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। उनकी शादी 2023 में मुजफ्फरनगर के बधाईकंला के राहुल से हुई थी। राहुल अभी गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में समन सेल में है। आरोप है कि शादी के बाद से वह शराब पीकर अतिरिक्त दहेज की मांग करता है और मारपीट करता है। संवाद