लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से तेज हवा और बूंदाबांदी के दौर के बाद, पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने लगा है। मौसम में बदलाव का असर अब पूर्वी, तराई और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और बुंदेलखंड तक सिमट कर रह गया है। बुधवार को ऐसे 39 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मंगलवार को गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या में गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिली।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार के बाद उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों में बादलों की आवाजाही का दौर कम होगा और पारा चढ़ने के साथ
गर्मी फिर से असर दिखाएगी। मौसम विभाग ने मंगलवार से बुधवार के बीच पश्चिमी तराई जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत के साथ ही दिल्ली एनसीआर के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवा का पूर्वानुमान जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और वेदर सिस्टम कमजोर पड़ना शुरू हो गया है। तराई, बुंदेलखंड और कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़कर बाकी हिस्से में बुधवार से तापमान का चढ़ना शुरू होगा। अगले 5 से 6 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने की संभावना है।
बिजली गिरने से दंपती समेत तीन की हुई मौत
गाजीपुर) / बलिया। बिजली गिरने से गाजीपुर में दंपती और बलिया में एक युवक की मोत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मऊ के हलधरपुर थानाक्षेत्र के उँचा रेता गांव के कांता राजभर (60) ने तरबूज की खेती की है। देर रात खाना खाने के बाद वह अपनी पत्नी बालकेशी देवी (59) के साथ खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे थे। अचानक बिजली गिरने से दंपती की मौत हो गई। झोपड़ी में आग लग गई। इससे दंपती के शव आधे से अधिक जल गए। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हो पाई। बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के बस्तौरा गांव में सोमवार की रात खाना खाकर टहल रहे मनोज कुमार सिंह (40) पर बिजली गिर गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया