गाजीपुर: यू-डायस पर नामांकन का अंतर शून्य न करने वाले 54 विद्यालयों को नोटिस, वेतन रोकने की चेतावनी। बेसिक शिक्षा विभाग ने 54 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन विद्यालयों ने कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी यू-डायस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 की तुलना में 2024-25 के नामांकन के अंतर को शून्य नहीं किया है।

विभाग ने इन विद्यालयों को अंतिम चेतावनी देते हुए सात मई तक का समय दिया है। इस अवधि के दौरान यदि यू-डायस पोर्टल पर नामांकन के अंतर को शून्य नहीं किया जाता है, तो इस सूची में शामिल 54 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा।
जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित प्रधानाध्यापक के 28 अप्रैल के आदेश के अनुपालन में तीन दिनों के भीतर यू-डायस पोर्टल पर 2023-24 और 2024-25 के नामांकन के अंतर को शून्य करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, जिले में संचालित 2266 परिषदीय विद्यालयों में से 54 विद्यालयों की प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई है।
इनमें सबसे अधिक सात विद्यालय मनिहारी ब्लॉक के हैं, जबकि करंडा और नगर क्षेत्र का एक भी विद्यालय इस सूची में शामिल नहीं है। इसके अतिरिक्त, मुहम्मदाबाद में पाँच, जमानिया और सादात में चार-चार, कासिमाबाद में तीन, बाराचवर और सैदपुर में पाँच-पाँच, मरदह में एक, जखनियाँ में चार, भांवरकोल में दो, रेवतीपुर में दो, देवकली में पाँच, सदर और विरनो में तीन-तीन और भदौरा में एक विद्यालय में यू-डायस पोर्टल पर नामांकन का स्तर बहुत कम पाया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि यू-डायस पोर्टल पर नामांकन के अंतर को शून्य नहीं करने वाले इन विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि निर्धारित समय के भीतर यह कार्य पूरा नहीं किया जाता है, तो संबंधित शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।