राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बेठक हुई। बेठक के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे गए। इसके बाद 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग गई।
योगी कैबिनेट की बैठक में इन 11 महत्वपूर्ण फेसलों पर मुहर, जानें क्या-क्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 11 महत्वपुर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि कई प्रस्ताव रखे गए जिसमें 11 प्रस्तावों पर सहमति बनी है। उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना व विनियमन) नीति-2025 को मंजूरी मिल गई है।