प्रयागराज, यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में स्थापित ग्रीवांस सेल में दस दिनों में 115 से अधिक शिकायतें पहुंच चुकी हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अधिकांश परीक्षार्थियों की शिकायत है कि उन्होंने किसी विषय की परीक्षा दी और किसी दूसरे विषय में अनुपस्थित कर दिया गया। परीक्षार्थियों ने बोर्ड की अपर सचिव विभा मिश्रा से जिस विषय की परीक्षा दी है उसके नंबर अंकपत्र सह प्रमाणपत्र पर चढ़वाने का अनुरोध किया है।

अपर सचिव विभा मिश्रा का कहना है कि परीक्षार्थियों का शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि स्कूलों के प्रधानाचार्य मनमाने तरीके से परीक्षार्थियों के फॉर्म में विषय चढ़ा देते हैं।
प्रवेश पत्र मिलने पर आपत्ति करने पर छात्रों को उनके पसंदीदा विषय में परीक्षा दिला दी जाती है।
चूंकि बोर्ड के रिकॉर्ड में वह विषय नहीं रहता इसलिए छात्र अनुपस्थित हो जाते है और उनका परिणाम अपूर्ण रह जाता है।