बरेली। नया सत्र शुरू हुए एक माह से भी अधिक समय बीतने के बाद भी नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कई स्कूलों में अभी तक पांच नए दाखिले भी नहीं कराए जा सके हैं। नामांकन बढ़ाने को लेकर लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी सुधार न होने पर बीएसए ने नाराजगी जताई है। शिक्षकों ने इस फैसले का विरोध किया है।

जिले में 2,484 परिषदीय स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। एक अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत के साथ ही बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान और शिक्षक-अभिभावक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बावजूद पिछले वर्षों के मुकाबले नए नामांकन की गति धीमी होती जा रही है। इसको लेकर बीएसए संजय सिंह ने नाराजगी जताते हुए सभी ब्लॉकों के बीईओ को जल्द ही नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी स्कूल में पांच से कम नए नामांकन पाए जाते हैं तो वहां के शिक्षकों व बीईओ पर कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षक संघ के पदाधिकारी नरेश गंगवार का कहना है कि नए नामांकन के लिए शिक्षक घर-घर जाकर परिजनों को जागरूक कर रहे हैं। शिक्षकों को पढ़ाई के साथ कई अन्य कार्य भी करने पड़ते हैं। शिक्षकों की ओर से लगातार नामांकन बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगर विभाग की ओर से शिक्षकों को परेशान किया जाएगा तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।