वारणसी । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर हुई हड़ताल में शामिल जिले के 42 अभियंताओं को पूर्वांचल डिस्कॉम ने नोटिस जारी किया है। इनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र अधिशासी और अवर अभियंता शामिल हैं। इन अभियंताओं को सात दिनों के अंदर अपना जवाब डिस्कॉम के एमडी को भेजना है। तीन दिनों की वेतन कटौती के बाद नोटिस जारी होने से अभियंताओं व कर्मचारियों का गुस्सा बढ़ चला है।
विभिन्न मांगों को लेकर 17 से 19 मार्च के बीच 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल में शामिल अभियंताओं, कर्मचारियों के खिलाफ पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन और सरकार सख्ती के मूड में है। वेतन कटौती के बाद अब नोटिस, उसी मूड का परिणाम बताया जा रहा है। वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता की ओर से जारी नोटिस में तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है। उनमें हड़ताल के चलते कानून-व्यवस्था, आवश्ययक सेवाओं व राजस्व को हुई हानि का उल्लेख तो है ही, डिस्कॉम प्रबंधन ने हड़ताली कदम को सेवा नियमावलि का उल्लंघन भी करार दिया है।
हड़ताल में शामिल वाराणसी जोन के चार जिलों-वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों की सूची बनी है। उसी के आधार पर एक्सईएन से लेकर बाबू तक की तीन दिनों की सैलरी काटी गई। उल्लेखनीय यह है कि लेखा और सिविल विभाग के एक भी अफसर और कर्मचारी का वेतन नहीं काटा गया है