शामली। शहर के माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को हवन पूजन के साथ नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मंत्रोच्चारण कर विद्यालय में सनातन धर्म का आस्थान किया।
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली में नए सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष हवन, पूजन और मंत्रोच्चारण से शुरू हुआ। आचार्य कपिल वशिष्ठ और धर्मेंद्र कुमार ने मंत्रोचारण कर कॉलेज परिसर में सनातन धर्म का आस्वान किया।
वैदिक संस्कृति के प्रति जागरूक करते हुए
प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार
साथ कॉलेज परिवार और
अभिभावकों ने यज्ञ में पूर्ण आहुति दी। इसके बाद प्रसाद
वितरण किया गया।
प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने विद्यालय परिवार को नए सत्र की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आचार्य संजीव कुमार, मोहित शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, रवि कुमार, विकास कुमार, संदीप कुमार, राहुल गिरि, कुलदीप कुमार, गीता कांबोज, अनीता मलिक, वंदना, मोनिका, दिव्या, कविता गुप्ता, सुरभि मित्र, उपासना बंसल, पंकज बसल आदि मौजूद रहे।
वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली में सत्र 2023-24 के पहले दिन यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद शर्मा, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने राज्ञ में आहुति देकर नए सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कॉलेज के आचार्य कवि प्रीतम सिंह के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य सुमित गुप्ता, प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद शर्मा व उपप्रधानाचार्य मलूक चंद ने प्रीतम सिंह का फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर अनिल कुमार, सुरेश शर्मा, रविंद्र कुमार, संजय सैनी, ब्रहमसिंह, नरेश उत्तम, सतानन्द, मोहर सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, नीटू कश्यप, अंकित भार्गव, वसीम खान, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, मधुवन शर्मा, ब्रजपाल सिंह आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सोमदत्त आर्य ने किया।