लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकायों में सर्विस प्रोवाइडर से संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मियों को उचित मानदेय देने के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर एक बोर्ड का गठन किया जाएगा। बोर्ड सफाई मित्रों के मानदेय पर उचित फैसला करेगा। आने वाले समय में 100 नगर पंचायतों को आकांक्षात्मक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकाय निदेशालय गोमती नगर में गुरुवार को निकाय चुनाव से ठीक पहले 8731 करोड़ रुपये की 2029 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया। प्रदेश में 762 नगर निकाय हैं, जहां करीब सात करोड़ आबादी निवास करती है।
93
previous post