संभल। राया खुर्द गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्ष को मनमानी से तोड़वाने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने शुरूआती जांच के बाद इंचार्ज अध्यापिका ज्योत्सना त्यागी को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच शुरू कराई गई है। बुधवार को एबीएसए, एडीओ पंचायत और जिला समन्वयक निर्माण जांच को पहुंचे। जिस भवन को तोड़वाया गया है, उसे जर्जर बताया गया है। जबकि वह जर्जर नहीं था।
दरअसल, संभल ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायांखुर्द के प्राथमिक विद्यालय का एक भवन जर्जर होने कारण शिक्षा विभाग द्वारा नीलाम कराया गया था। वहीं, दूसरे भवनों में ग्राम पंचायत द्वारा मिशन कायाकल्प के तहत लाखों रुपये का कार्य कराया गया था। नीलाम भवन को ध्वस्त कराने की कार्रवाई हुई तो ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। ध्वस्तीकरण का विरोध किया और इसकी शिकायत अधिकारियों से की। बताया गया कि जिस भवन को तोड़वाया जा रहा है, वह जर्जर नहीं है। इसका अधिकारियों ने संज्ञान लिया। बीएसए ने जांच कराई। जिसमें यह बात सही निकली। जिसके बाद इंचार्ज अध्यापिका ज्योत्सना त्यागी को निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में ज्योत्सना त्यागी को देहरी जग्गू की मिलक में स्थित शिक्षक विहीन स्कूल से संबंद्ध किया गया है