फतेहपुर :- परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की लापरवाही लगातार जारी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के चलते दो स्कूलों के समस्त स्टाफ पर कार्रवाई की है।
बीएसए ने दोनों स्कूलों में तैनात 4 शिक्षक और एक शिक्षामित्र समेत 5 कर्मियों का वेतन रोक दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने देवमई विकासखंड के कुल 12 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय देवमई और कम्पोजिट विद्यालय धमौली में ढेर सारी कमियां पाई गई।
विद्यालय में तैनात शिक्षक गैरहाजिर मिले जिसके चलते बीएसए ने समस्त कर्मियों का अप्रैल माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। बीएसए की कार्यवाही से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्यवाही कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।