लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 50 दिवसीय सुधारात्मक शिक्षण कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इससे बच्चों को उनकी कक्षा के अनुरूप अधिकतम दक्षताएं हासिल हो सकेंगी। फिलहाल हिन्दी और गणित विषय के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके लिए तीनों कक्षाओं में अध्ययनरत सभी बच्चों का हिन्दी एवं गणित विषयों में वास्तविक मानसिक स्तर जानने के लिए बेसलाइन आंकलन किया जाएगा। इसमें छात्रों से पूर्व के कक्षा के मुख्य लर्निंग आउटकम संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। अगले 50 दिनों तक नियमित रूप से बच्चों को विधालय भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे।
106
previous post