लखनऊ। सहायता प्राप्त एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का समय पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे निर्धारित है। किंतु हाल में गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ की ओर से जारी आदेश में यह समय सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने माध्यमिक के विद्यालयों में संशोधन न करने की मांग की है। संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र व प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी ने इस मामले में डीएम को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा संहिता में निर्धारित समय सारणी के संबंध में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की ओर से 2014 में शासनादेश जारी किया गया है।
87