महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ कार्यालय के पत्रांक गुण0वि0/निपुण भारत 604/2023-24 दिनांक 17 अप्रैल, 2023 के द्वारा डायट मेण्टर एवं डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं की 05 सदस्यीय टीम (02 डायट मेण्टर्स एवं 03 डी0एल0एड0 प्रशिक्ष) के माध्यम से परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा स्व घोषित निपुण विद्यालयों के निरीक्षण कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके अनुपालन में डायट स्तर पर निम्नवत् टीम गठित की जाती है–
128
previous post