लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल का गठन किया गया है। इनको अपने विद्यालयों को इस साल जुलाई तक निपुण विद्यालय बनाने का निर्देश दिया गया था। इसे बढ़ाकर दिसंबर 2023 तक कर दिया गया है। इसी आधार पर अब आगे शिक्षक संकुल का नवीनीकरण किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि शिक्षक संकुल महीने व सप्ताह का लक्ष्य निर्धारित कर इसे पूरा कराएं।
124