उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा स्थित जी स्कूल सीएनजी पंप के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार साथी जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर सरोसी पटकापुर गांव के रहने वाले बजरंगी का (45) वर्षीय बेटा धीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू करोवन गांव स्थित मां गायत्री विद्या स्कूल में शिक्षक था। पप्पू गांव के रहने वाले गोपाल के साथ समझौता करवाने के लिए गए रायबरेली गए थे। शुक्रवार देर रात बाइक से दोनों वापस घर आ रहे थे। इसी दरम्यान सीएनजी पंप के पास अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से दोनों घायल हो
73
previous post