इसको एक ऐसे उदाहरण से समझिए कि कोई सीतापुर पोस्टेड है और उसको लखनऊ जाना है तो उसने लखनऊ उन्नाव कानपुर यह तीन विकल्प भर दिए है इन तीनों में कहीं पर भी हो तो वह चला जाएगा। अब एक स्थिति यह बनती है जो लखनऊ पोस्टेड है वह सीतापुर ना आना चाहे लेकिन उन्नाव वाला शायद सीतापुर आना चाहे तो ऐसे सीतापुर की उन्नाव वाले से मैचिंग हो जाएगी। ऐसी स्थिति में उन्नाव पोस्टेड कार्मिक ने भी अपने तीन विकल वाले जिलों में सीतापुर उसमें से एक रहा होगा।
इसी कारण से 3 जिले का ऑप्शन दिया गया है।