कैंट के स्कूलों में सरकारी किताब संग स्मार्ट पढ़ाई
कैंट के स्कूलों में सरकारी किताब संग स्मार्ट पढ़ाई
प्रयागराज, छावनी क्षेत्र के चार स्कूलों के विद्यार्थी पहली बार सरकारी ड्रेस मे कक्षाओं में बैठेंगे। कक्षा और घर में सरकारी किताब से पढ़ाई करेंगे। छावनी परिषद के चार स्कूल के विद्यार्थियों को पहली बार प्रदेश सरकार ड्रेस और किताब देने जा रही है। अभी तक यह सुविधा प्रदेश सरकार के स्कूलों को मिल रही थी।
नई छावनी क्षेत्र के कैंट हाईस्कूल, वीकर्स पब्लिक स्कूल, आरएडी पब्लिक स्कूल और खास बच्चों के लिए बनाए गए स्कूल के बच्चों को ड्रेस और किताब मिलेगी। इसके अलावा चारों स्कूलों के के लिए स्मार्ट क्लास भी तैयार की जा रही है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड छावनी के स्कूलों में स्मार्ट क्लास का ढांचा तैयार कर रहा है।
कैंट हाईस्कूल के तीन कक्षों में स्मार्ट क्लास का ट्रायल शुरू हो चुका है।
अगस्त के मध्य तक सभी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी मोहम्मद समीर इस्लाम ने बताया कि प्रदेश सरकार के स्कूलों की तरह छावनी के विद्यालयों तो मिड डे मिल पहले से मिल रहा है। ड्रेस और किताब के लिए शिक्षा विभाग के विशेष सचिव से वार्ता हुई थी। बताया कि छावनी परिषद के स्कूलों की पढ़ाई सुधारने की कोशिश हो रही है। इससे पढ़ाई में सुधार के साथ अभिभावकों का खर्च कम होगा।