भुवनेश्वर, एजेंसी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अब देश भर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाएं भी पढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने इस संबंध में शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया है, तथा स्कूलों में क्षेत्रीय भाषाओं को शिक्षा के माध्यम के रूप में अनुमति दी है।
उन्होंने कहा कि अब तक सीबीएसई स्कूलों में शिक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी था। अब सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक 22 क्षेत्रीय भाषाएं पढ़ाई जाएंगी। नई शिक्षा नीति के प्रावधान के अनुसार छात्र अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो छात्र अपनी मातृभाषा में पढ़ता है, वह विषय को हिंदी या अंग्रेजी से बेहतर समझता है। उन्होंने कहा कि स्कूल उन छात्रों के लिए प्रावधान करेंगे जो उड़िया या किसी अन्य माध्यम में पढ़ना चाहते हैं। एनसीईआरटी को भी इसी के अनुसार पाठ्यपुस्तकें तैयार करने के लिए कहा गया है।