विद्यालय में गर्मी से दो छात्राएं बेहोश
धानापुर, । कम्पोजिट विद्यालय धानापुर में कक्षा 1 से 8 तक की बुधवार को दोपहर में पढ़ाई के दौरान भीषण गर्मी के चलते दो छात्राएं गश खाकर गिर पड़ी। जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों से जानकारी मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में हेडमास्टर सविता सिह ने समीप के चिकित्सक बुलाकर दोनों बच्चों का इलाज कराया। करीब घंटेभर बाद दोनों की स्थिति सामान्य हुई। कंपोजिट स्कूल में कक्षा एक से आठ तक कुल 419 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। बुधवार को विद्यालय में कक्षाएं चल रही थी।
इसी दौरान कक्षा 6 की छात्रा खुशबू और कक्षा 8 की छात्रा लक्ष्मी अत्यधिक गर्मी के कारण कक्षा में ही गश खाकर गिर पड़ी और बेहोश हो गईं। इसकी जानकारी होते ही बच्चों के साथ ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया। प्रधानाध्यपक सविता सिंह ने तत्काल दोनों बच्चियों को चिकित्सक बुलाकर प्राथमिक उपचार कराया।
साथ ही पूरे मामले से बीईओ सहित बच्चियों के अभिभावकों को अवगत कराया। बीईओ अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते दोनों बच्चियां बुधवार को कक्षा में ही बेहोश हो गई थी।
दोनों बच्चियों का प्रधानाध्यापक ने प्राथमिक उपचार कराया। अब दोनों की हालत सामान्य है।